India Ground Report

Raipur : होटल में मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर:(Raipur ) रायपुर के गंज थाने के नहरपारा स्थित होटल में बिहार की रहने वाली एक युवती की सोमवार की देर शाम लाश मिली है। जिसके बाद पूरे होटल में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गंज पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवती अपनी सहेली के साथ तीन दिन पूर्व रायपुर के झूलेलाल चौक स्थित होटल रिलेक्स इन के कमरा नंबर 109 में रह रही थी। युवती किस वजह से रायपुर आई थी उसका अब तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। उसकी पतासाजी की जा रही है। युवती की पहचान बिहार के नालंदा निवासी 31 वर्षीय जोया खातून के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। देर तक कमरा बंद होने की वजह से होटल कर्मियों ने खिड़की के अंदर से झांक कर देखा तो युवती पड़ी हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Exit mobile version