India Ground Report

Raipur: कांग्रेस की न्याय यात्रा पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेगी

रायपुर:(Raipur) कांग्रेस की न्याय यात्रा (Congress’ Nyay Yatra) आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ में दाखिल होगी। ओडिसा के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख छग पीसीसी के अध्यक्ष दीपक बैज को झंडा सौपेंगे। इस औपचारिकता के बाद राहुल गांधी की न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में दाखिल होंगे। राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही यह यात्रा आने वाले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेगी।

न्याय यात्रा दोपहर 12 बजे रायगढ़ के रेंगारपाली पहुंचेगी। यहां झंडा आदान प्रदान कर आमसभा का आयोजन किया जाएगा। दो दिनों तक यात्रा को विराम देने के बाद 11 फरवरी को न्याय यात्रा सक्ति रवाना होगी, जो कोरबा होते हुए सरगुजा फिर बलरामपुर जाएगी। इस यात्रा में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।

राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही यह यात्रा आने वाले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेगी। प्रदेश में इस यात्रा की विदाई 14 फरवरी को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में होगी। करीब 3 बजे यह यात्रा रायगढ़ में प्रवेश लेगी।

Exit mobile version