India Ground Report

Raipur: मुख्यमंत्री कोरबा में करेंगे सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास

रायपु:(Raipur) मुख्यमंत्री आज(Saturday) दोपहर कोरबा जिले के दौरा पर रहेंगे।वे कोरबा जिले के लिए 13 हजार 356 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा करेंगे ।वे कोरबा में 660 मेगावाट की उत्पादन क्षमता वाले दो विद्युत संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। इन दोनों विद्युत संयंत्रों की अनुमानित लागत 12 हजार 915 करोड़ रुपये हैं।

छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के मामले में सर्वोच्च बनाए रखने की दिशा में यह एक और मील का पत्थर साबित होगा। इससे प्रदेश भविष्य में अपनी बिजली आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर हो सकेगा। मुख्यमंत्री इसके अलावा कोरबा जिले में 441 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों की सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरबा में कलेक्टोरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण और ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण करने के पश्चात घंटाघर मैदान में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी हसदेव ताप विद्युत गृह की नवीन सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना कोरबा पश्चिम का शिलान्यास करेंगे।

l 325 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। श्री बघेल दोपहर 3 बजे से रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

Exit mobile version