India Ground Report

Raipur: बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में छह का सफाया

रायपुर:(Raipur) छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके (Bijapur area of Chhattisgarh) में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।जवानों ने एक महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों के शव और हथियार जवानों ने बरामद किए हैं। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव और बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। बुधवार सुबह आठ बजे शुरू हुई मुठभेड़ खत्म हो गई है । अब इस इलाके की सर्चिंग की जा रही है।

आईजी सुंदरराज पी ने बताया, “बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों की संयुक्त टीम की नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने छह नक्सलियों को मार गिराया। गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक महिला समेत छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि होली के दिन बासागुड़ा में तीन ग्रामीणों की हत्या करने वाले नक्सलियों के जंगलों में छुपे होने के इनपुट के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Exit mobile version