India Ground Report

Raipur: अमित शाह आज शाम पहुंचेंगे रायपुर, कल भी रहेंगे कुछ समय तक

रायपुर:(Raipur) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (Wednesday) शाम 6ः50 बजे रायपुर पहुंचेंगे। शाम 7.05 बजे वो भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे । इसके बाद करीब एक घंटे तक भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। भाजपा कार्यालय के मुताबिक शाह रात आठ बजे से रात 10 बजे तक गोपनीय बैठक लेंगे। इसके बाद स्थानीय पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे।

वो गुरुवार सुबह आठ बजे से स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे। सुबह 10 बजे से 10ः30 बजे तक प्रदेश के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यालय से एयरपोर्ट पहुंचकर सुबह 10ः45 बजे रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे। उल्लेखनीय है शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रायपुर आगमन हो रहा है।

Exit mobile version