India Ground Report

Raipur : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नौ बजे तक 7.48 प्रतिशत मतदान, मतदाताओं में भारी उत्‍साह

रायपुर : (Raipur) छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव( panchayat elections in Chhattisgarh) के दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से जारी है। ग्रामीण मतदाताओं का भारी उत्साह मतदान केंद्रों में देखने काे मिल रहा है। निर्वाचन आयोग से सुबह नौ बजे तक जारी आंकड़े के अनुसार, प्रदेश में औसत 7.48 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसमें पुरुष मतदाताओं की 7.82 प्रतिशत तो महिला मतदाताओं 7.14 प्रतिशत भागीदारी है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अलग-अलग जिलों में सुबह नौ बजे तक के आंकड़े अलग-अलग हैं। एक तरफ बिलासपुर जिले में सुबह 9 बजे तक 12.77 प्रतिशत मतदान हुआ था, तो वहीं दूसरी ओर कांकेर जिले में औसत 16.29 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें भानुप्रतापपुर जनपद में 16.70 प्रतिशत तो वहीं दुर्गुकोंडल जनपद में 15.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Exit mobile version