India Ground Report

Raipur : 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा पर‍िणाम घाेष‍ित, सीएम साय ने क‍िया पर‍िणाम घोष‍ित

रायपुर : (Raipur) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) के 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा पर‍िणाम घाेष‍ित कर द‍िया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बतौर स्कूल शिक्षा मंत्री के रूप में आज दोनों कक्षाओं का परिणाम घोषित किया।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र और अभिभावक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। पिछले सालों की तरह परिणाम देखने में कोई परेशानी न हो इसके लिए बोर्ड ने सर्वर को अपडेट कर लिया है।
कक्षा 10वीं में दो लाख 40 हजार 422 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 519 विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त किया गया है। वहीं परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है, 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है।

वहीं कक्षा बारहवीं में तीन लाख 28 हजार 716 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 6163 विद्यार्थियों का परीक्षा निरस्त किया गया है। पच्चीस नकल प्रकरण बना है, और वही पांच विद्यार्थी जांच प्रकरण के दायरे में हैं।

Exit mobile version