India Ground Report

Raigarh: रायगढ़ में मुख्यमंत्री का रोड शो पांच को,भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे जनसंपर्क

रायगढ़ : (Raigarh)रायगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार 5 फरवरी को होने वाले रोड शो में शामिल होंगे।

शहर के मुख्य मार्ग से निकलने वाले इस रोड शो में छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री एवं विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया, राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप के साथ भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान मौजूद रहेंगे।

शक्ति गुड़ी चौक से अपराह्न 1.30 बजे शुरू होने वाला रोड शो घड़ी चौक, हंडी चौक, सिटी कोतवाली,हटरी चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक,नगर निगम, ओवर ब्रिज,के बाजू से रामनिवास चौक, संजीवनी परिसर से गोपी टॉकीज होते हुए शहीद चौक में खत्म होगा।

रोड शो में मौजूद सूबे के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 48 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों सहित भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।

Exit mobile version