India Ground Report

Raigarh: छग विस चुनाव: चुनाव प्रभावित वस्तुओं की निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

रायगढ़:(Raigarh) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान पूरा हो गया है। वहीं अब दूसरे चरण के मतदान 17 नवंबर को होना है। ऐसे में मतदान को अब 3 दिन शेष रह गये हैं । जिसे लेकर प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में पूरा जोर-शोर लगा रहे हैं ।

प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ता आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदाओं को प्रभावित ना करें । इसे लेकर जिले में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर जिला पुलिस ने अंतर जिला और अंतरर्राज्यीय चेक पोस्ट की निगरानी और कड़ी कर दी गई है । निगरानी दल (SST Team) और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों द्वारा वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है, जिले में प्रवेश के अंदरूनी मार्गों पर भी पुलिस के जवान पेट्रोलिंग कर निगाह रखे हुए हैं । चुनाव के लिए जिले में 27 कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की आ चुकी है जिन्हें विभिन्न थानाक्षेत्र में ठहराया गया है । जिले में उपलब्ध अर्द्ध सैनिक बलों के साथ सभी थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस बल एरिया डोमिनेंस के साथ जांच का दायरा बढ़ाया गया है । प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च कर पुलिस बल सभी प्रकार की गतिविधियों पर निगाह रखे हुए है । किसी भी प्रकार के व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा ।

Exit mobile version