India Ground Report

मैं लाख कह दूं कि आकाश हूं ज़मीं हूं मैं

https://www.indiagroundreport.com/wp-content/uploads/2021/05/1621786044740_1-1.mp4

मैं लाख कह दूं कि आकाश हूं ज़मीं हूं मैं
मगर उसे तो ख़बर है कि कुछ नहीं हूं मैं

अजीब लोग हैं मेरी तलाश में मुझ को
वहाँ पे ढूंढ रहे हैं जहाँ नहीं हूं मैं

मैं आइनों से तो मायूस लौट आया था
मगर किसी ने बताया बहुत हसीं हूं मैं

वो ज़र्रे ज़र्रे में मौजूद है मगर मैं भी
कहीं कहीं हूं, कहीं नहीं हूं मैं

वो इक किताब जो मंसूब तेरे नाम से है
उसी किताब के अंदर कहीं कहीं हूं मैं

सितारो आओ मिरी राह में बिखर जाओ
ये मेरा हुक्म है हालाँकि कुछ नहीं हूं मैं

ये बूढ़ी क़ब्रें तुम्हें कुछ नहीं बताएंगी
मुझे तलाश करो दोस्तो यहीं कहीं हूं मैं

राहत इंदौरी

राहत इन्दौरी एक भारतीय उर्दू शायर और हिंदी फिल्मों के गीतकार थे। वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में उर्दू साहित्य के प्राध्यापक भी रहे। 11 अगस्त 2020 को उनका निधन हो गया।

https://www.indiagroundreport.com/wp-content/uploads/2021/05/1621786044740_1.mp4
https://youtu.be/_hsXhrC7VT8
Exit mobile version