India Ground Report

Rae Bareli: चेकिंग कर रहे दरोगा को बस ने कुचला,मौत

रायबरेली:(Rae Bareli) निर्वाचन व्यवस्था की फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे एक दरोगा को बस ने कुचल दिया। दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक बस को लेकर फरार हो गया। यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब दो बजे की है।

बछरावां थाना में तैनात दरोगा राकेश फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ हरचंदपुर कस्बे में देर रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना कारित करने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version