India Ground Report

Quetta : पाकिस्तान में बलूचिस्तान के सैन्य ठिकाने पर आतंकी हमला, नौ सैनिकों सहित 12 की मौत

क्वेटा: (Quetta) पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत स्थित एक सैन्य ठिकाने पर आंतकी हमला हुआ है। हमले में नौ सैनिकों सहित 12 लोगों की मौत हुई है। सैनिकों के अलावा मारे गए तीन लोग हमलावर आतंकी बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के झोब स्थित सैन्य ठिकाने पर बुधवार सुबह सात बजे जोरदार हमला किया गया। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली है। तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान के प्रवक्ता मुल्ला कासिम ने एक बयान जारी करके झोब में हमले की जिम्मेदारी ली है। तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान के पांच आतंकियों ने जोरदार गोलीबारी कर झोब के सैन्य ठिकाने पर कब्जा करने की कोशिश की। बताया गया कि हमले में कुछ और आतंकी भी शामिल थे, किंतु पहले चरण में सामने तीन आतंकी ही आए। दोनों ओर से जोरदार गोलीबारी शुरू हुई। इस गोलीबारी में नौ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। तीन हमलावर आंतकियों के भी मारे जाने की जानकारी सामने आई है। कम से कम 15 पाकिस्तानी सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

वहीं पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में कहा कि आतंकियों ने सुबह-सुबह हमला किया और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से उनकी मुठभेड़ हो गई। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि यह सैन्य अभियान जारी है। अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि वह बलूचिस्तान में शांति के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी हमले को असफल किया जाएगा। इस घटना के वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों तरफ से जोरदार हमले किए जा रहे हैं। तेज धमाके भी आसपास सुनाई दे रहे हैं। कुछ फोटोग्राफ भी सामने आए हैं, जिनमें गोलियों से छलनी दीवार दिख रही है।

Exit mobile version