
Quetta: पाकिस्तान में राष्ट्रीय ध्वज बेच रही दुकान पर हमला, एक की मौत

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
क्वेटा :(Quetta) दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत (South West Balochistan Province) में पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज बेच रही एक दुकान पर बृहस्पतिवार रात को संदिग्ध अलगाववादियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अभी किसी ने क्वेटा (Quetta) में हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला सड़क किनारे बनी एक दुकान पर हुआ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फिदा हुसैन ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता वासिम बेग ने बताया कि एक घायल की हालत गंभीर है।
गौरतलब है कि बलूचिस्तान में अलगाववादी इस्लामाबाद में केंद्र सरकार से आजादी की मांग करते रहे हैं। सरकार का कहना है कि उसने उग्रवाद को खत्म कर दिया है लेकिन इस प्रांत में हिंसा अब भी होती रहती है।