चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाब के मोहाली की जिला अदालत ने सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह (former Chief Minister Beant Singh) के हत्यारे बब्बर खालसा इंटरनेशन के प्रमुख आतंकी जगतार सिंह हवारा (chief terrorist Jagtar Singh Hawara) को करीब दो दशक पुराने एक मामले में बरी कर दिया है। जगतार हवारा इस वक्त पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
हवारा के विरूद्ध वर्ष 2005 में खरड़ थाने में उस पर विस्फोटक सामग्री संबंधी केस दर्ज किया गया था। आज हुई सुनवाई के दौरान उसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। हवारा समेत कुछ लोगों के खिलाफ खरड़ थाने में 2005 में एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट 1908 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। उस समय न तो हवारा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और न ही उसके पास से कोई रिकवरी हुई थी।
इसी तरह साल 1998 में जगतार हवारा पर देशद्रोह समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए थे। एक साल पहले उसे इस केस में बरी कर दिया गया था। चंडीगढ़ में विस्फोटक और देशद्रोह के दो केसों में जगतार सिंह पहले ही बरी हो चुका है।