India Ground Report

PUNE : सुपरमार्केट में वाइन बेचने का पिछली सरकार का निर्णय अच्छा था: पवार

पुणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती सरकार ने फल आधारित शराब (वाइन) बनाने वालों के व्यवसाय को बढ़ाने के वास्ते सुपरमार्केट में वाइन बेचने का अच्छा निर्णय लिया था लेकिन कुछ कारणों के चलते इस निर्णय को लागू नहीं किया गया। अंगूर की खेती करने वाले किसानों की एक संगठन महाराष्ट्र राज्य द्राक्ष बागायतदार संघ (एमआरडीबीएस) की ओर से यहां आयोजित एक सम्मेलन को पवार संबोधित कर रहे थे । उन्होंने राज्य में किसानों द्वारा आत्महत्या करने पर भी चिंता जताई और कहा कि लोगों को आगे आकर इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए। पूर्ववर्ती महा विकास आघाडी सरकार ने इस साल जनवरी में सुपरमार्केट और दुकानों में वाइन बेचने को अनुमति दी थी। उस समय एक मंत्री ने कहा था कि फल आधारित शराब बनाने वालों के व्यवसाय में वृद्धि के लिए यह निर्णय लिया गया था ताकि किसानों को अतिरिक्त आय कमाने का साधन दिया जा सके। बाद में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस निर्णय को चुनौती देने के लिए बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी और कहा था कि इससे शराब पीने वालों को हतोत्साहित करने का लक्ष्य पूरा नहीं होगा और कोई भी व्यक्ति किसी से पूछे बिना खुद शराब खरीद सकेगा। पवार ने कहा, ‘पिछली सरकार ने सुपरमार्केट में वाइन बेचने का अच्छा निर्णय लिया था जिससे फल आधारित शराब बनाने वालों को फायदा होता लेकिन कुछ कारणों से इसे लागू नहीं किया गया।’ उन्होंने कहा कि 35 हजार से ज्यादा किसान एमआरडीबीएस का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘इसलिए अंगूर की खेती अब राज्य के कुछ हिस्सों तक सीमित नहीं है। भारत में उत्पादित होने वाले आठ प्रतिशत अंगूर का निर्यात कर दिया जाता है जबकि 92 प्रतिशत देश के बाजारों में बिकते हैं। स्थानीय बाजारों पर ध्यान देने की जरूरत है। इससे बाजार मजबूत होंगे जिससे लाभ में वृद्धि होगी।’

Exit mobile version