India Ground Report

Pune : रामकुमार टाटा ओपन महाराष्ट्र के मुख्य ड्रा में

Pune : Ramkumar in main draw of Tata Open Maharashtra

पुणे: (Pune) भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने रविवार को यहां टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में प्रवेश किया लेकिन हमवतन युकी भांबरी अंतिम क्वालीफाइंग मैच में हारने के कारण आगे बढ़ने में नाकाम रहे।वाइल्ड कार्ड के जरिए ड्रॉ में जगह बनाने वाले रामकुमार ने अंतिम क्वालीफाइंग मैच में इटली के तीसरी वरीयता प्राप्त मटिया बेलुची को डेढ़ घंटे तक चले मैच में 6-3, 7-5 से पराजित किया।

दूसरी तरफ भांबरी को पिछले साल सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले स्वीडन के इलियास ऐमर से एक घंटे 12 मिनट में 1-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।अन्य भारतीय खिलाड़ियों में प्रजनेश गुणेश्वरन, सिद्धार्थ रावत और आदित्य बालसेकर शनिवार को क्वालीफाइंग के अपने पहले दौर के मैचों में हार गए थे।दक्षिण एशिया के इस एकमात्र एटीपी 250 प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) राज्य सरकार के सहयोग से कर रहा है।

Exit mobile version