India Ground Report

Pune: पवार 23 साल बाद पुणे में कांग्रेस भवन गए

Pune

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
पुणे:(Pune)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (President Sharad Pawar) 23 साल पहले कांग्रेस छोड़ने के बाद पहली बार बुधवार को पुणे में कांग्रेस कार्यालय गए।

उन्होंने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां कांग्रेस भवन में कहा कि देश को ‘‘कांग्रेस मुक्त’’ नहीं बनाया जा सकता क्योंकि उसके योगदान और विचारधारा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘कुछ लोग ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ की मांग करते हैं, लेकिन देश को कांग्रेस मुक्त नहीं किया जा सकता, यह संभव नहीं है।’’पुणे जिले से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले पवार ने याद किया कि वह पहली बार 1958 में कांग्रेस भवन आए थे।

Exit mobile version