India Ground Report

Pune : प्रधानमंत्री मोदी को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ‘तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार’ से करेंगे सम्मानित

एक अगस्त को दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में दर्शनों के साथ शुरू होंगे विभिन्न आयोजन

पुणे : एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के हाथों एक अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। लोकमान्य तिलक स्मारक ट्रस्ट की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा अधिकारी, पुलिस बल एवं स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इससे पूर्व यह पुरस्कार एसएम जोशी, इंदिरागांधी, अटल बिहारी वाजपेई, प्रणब मुखर्जी, डॉ. मनमोहनसिंह, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, बाला साहब देवरस, शरद पवार, खान अब्दुल गफ्फार खान, एन आर नारायण मूर्ति, जी. माधवन नायर, डॉक्टर कोटा हरिनारायण, राहुल बजाज, बाबा कल्याणकर, डॉक्टर स्वामीनाथन, डॉ. वर्गीज कुरियन जैसी महान हस्तियों को दिया जा चुका है।

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति के भी करेंगे दर्शन

प्रधानमंत्री 11:00 बजे पुणे के विश्व प्रसिद्ध दगडूशेठ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति का दर्शन पाने के लिए हर वर्ष देश विदेशों के लाखों भक्त यहां आते हैं। 11:45 बजे वे लोकमान्य तिलक सम्मान समारोह में पहुंचेंगे, जहां एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, अजीत पवार और आयोजक प्रमुख उनकी अगवानी करेंगे। इसके पश्चात 12:45 बजे प्रधानमंत्री पुणे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे वह शिवाजी नगर में पुलिस मुख्यालय पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे।

राजनीतिक चर्चा जोरों पर

प्रधानमंत्री मोदी का पुणे में यह कार्यक्रम काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि जुलाई महीने के प्रारंभ में महाराष्ट्र की सियासत में बड़े उलटफेर देखने को मिले। 2 जुलाई को अजीत पवार और एनसीपी के 8 विधायक महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए। इसके बाद अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली, और अब चाचा- भतीजा और महाराष्ट्र के गणमान्य लोग एक मंच पर होंगे।

Exit mobile version