India Ground Report

Pune : एयरटेल ने पुणे के लोहगाव हवाईअड्डे पर 5जी प्लस सेवा शुरू की

Pune : Airtel launches 5G+ service at Lohgaon airport in Pune

पुणे: (Pune) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने यहां के लोहगाव हवाईअड्डे पर 5जी प्लस सेवा शुरू की है। अब यह 5जी सेवा देने वाला प्रदेश का पहला हवाईड्डा बन गया है।एयरटेल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पुणे के हवाईअड्डे पर यात्री उच्च गति की एयरटेल 5जी प्लस सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। 5जी सेवा यात्रियों को उनके मौजूदा डेटा प्लान पर ही मिल जाएगी। इसके अलावा सिम बदलने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि एयरटेल की मौजूदा 4जी सिम 5जी सेवाओं के लिए भी सक्षम है।दूरसंचार कंपनी ने हाल में बेंगलुरु के नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर 5जी सेवाएं देने की घोषणा की थी।एयरटेल की 5जी प्लस सेवाएं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत और गुरुग्राम में मिल रही हैं।

Exit mobile version