India Ground Report

Pulwama: झेलम नदी में नाव पलटी, सात को बचाया गया, दो अब भी लापता, तलाश जारी

पुलवामा:(Pulwama) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama district of Jammu and Kashmir) में बुधवार रात एक नाव झेलम नदी में पलट गई। राहत और बचाव अभियान में जुटी टीमों ने नाव सवार सात लोगों को बचा लिया । दो लोग अब भी लापता हैं। एसडीआरएफ, पुलिस की टीमों के अलावा स्थानीय लोग आज सुबह लापता लोगों की तलाश झेलम नदी में में कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के अवंतीपोरा के हतिवारा इलाके में झेलम नदी में नौ लोगों को ले जा रही एक नाव अचानक पलट गई थी। पंपोर के तहसीलदार आसिफ अली ने बताया कि लापता दोनों व्यक्ति उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, पुलिस प्रशासन, अर्धसैनिक बल बचाव अभियान चला रहे हैं।गौरतलब है कि पिछले महीने शहर के गंडबल इलाके में नदी में एक नाव पलट गई थी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version