
Prayagraj : 25 हजार रुपये का वांछित इनामिया गिरफ्तार

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) हँड़िया पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। यह गिरफ्तारी पंकजनगर चौराहे के पास से की गई है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
चौकी प्रभारी बरौत सूर्यप्रकाश दुबे ने बताया कि अपराध संख्या 473-2018, धारा 452, 376, 504, 506 का अभियुक्त मेराज अहमद पुत्र सेराज अहमद वांछित चल रहा था। उसकी फरारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। हँड़िया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार दुबे के नेतृत्वमें आज मुखबिर की सूचना पर मेराज अहमद पुत्र सेराज को धर दबोचा गया। मेराज अहमद हँड़िया थाना क्षेत्र के पूरे मथुरादास का रहने वाला है। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल अब्दुल सलाम खां, कांस्टेबल इंद्रप्रताप सिंह शामिल रहे।