
Prayagraj : सप्ताह में तीन दिन फील्ड की विजिट करें क्षेत्रीय अधिकारीः जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा- एफआरयू की प्रगति ठीक न मिलने पर डा. अमित से स्पष्टीकरण, फसल बीमा के डाटा ठीक न मिलने पर डीडी कृषि को दी हिदायत
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री (District Magistrate Sanjay Kumar Khatri) की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा की गई। संगम सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए सिल्ट सफाई और निर्माणाधीन चेकडैम की लगातार मानीटरिंग का निर्देश सहायक अभियंता को दिया। बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली और बिल संबंधी दिक्कतों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सप्ताह में तीन दिन फील्ड का विजिट अवश्य करें, जिससे अद्यतन स्थिति की जानकारी मिलती रहे।
कृषि विभाग (Reviewing the Department) की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान श्रम निधि, किसान सम्मान निधि तथा फसल बीमा के डाटा ठीक न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सीएमओ से पेश करने का निर्देश दिये है। बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में चिन्हित बच्चों की जानकारी ली और सीएमओ को कोरांव, हंडिया, स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। एफआरयू की प्रगति ठीक न मिलने पर डा. अमित से स्पष्टीकरण काॅल किया है।
सामुदायिक शौचालयों की जानकारी लेते हुए डीपीआरओ को पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। हैंडपंप रिबोर, प्रधानमंत्री आवास शहरी, ग्रामीण की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण कराने के निर्देश दिया। उन्होंने पेंशन योजनाओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो भी पात्र व्यक्ति हैं, उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिया जाए। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा करते हुए कहा है कि जो भी बच्चे हैं, उनकी सुपरवाइजरों द्वारा सूची तैयार कर उन्हें पौष्टिक आहार दिया जाए। कायाकल्प के तहत सोसायटी (committees) को भी दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है। आईटीआई प्रधानाचार्य से लैपटाॅप वितरण की जानकारी लेते हुए वितरण की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, डीएसटीओ
जीतेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।