India Ground Report

Prayagraj : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 25 जनवरी से दो चरणों में

प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा परिषद् उप्र प्रयागराज द्वारा 2024 बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में होंगी।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने शुक्रवार को बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रथम चरण में 25 जनवरी से 01 फरवरी को आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती मंडल की होगी। द्वितीय चरण में 02 फरवरी से 09 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडल की होगी। उन्होंने प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में निर्देशित किया है कि समस्त प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में संपादित कराना होगा और रिकार्डिंग प्रधानाचार्य द्वारा डीवीआर में सुरक्षित रखी जाएगी।

बोर्ड सचिव ने बताया कि हाई स्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं गत वर्ष की भांति विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर करायी जाएंगी। हाई स्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने केंद्र के प्रधानाचार्य से सम्पर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। अंत में सचिव ने बताया है कि हाई स्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा, नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसके लिए 10 जनवरी से वेबसाइट क्रियाशील हो जाएगी।

Exit mobile version