आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दोनों का चालान भेज दिया गया। यह गिरफ्तारी प्रयागराज कमिश्नरेट के कोरांव थाने की पुलिस ने की है। कोरांव थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को गैंगस्टर के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
धीरेंद्र सिंह ने बताया कि खीरी थाना पर पंजीकृत धारा 2/3(1) गैंगस्टर अधिनियम के मामले में दीपक पांडेय पुत्र अरुण पांडेय (निवासी ग्राम भलुहा, कोरांव) और अजय सिंह पटेल पुत्र रमेशचंद्र सिंह (निवासी ग्राम सेमरी बाघराय, नगई का पूरा, कोरांव) वांछित चल रहे थे। आज मुखबिर की सूचना पर दोनों को ग्राम भलुहा से गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दीपक पांडेय के खिलाफ थाना घूरपुर, जार्जटाउन, शाहगंज, खीरी में विभिन्न धाराओं वाले कुल चार मामले दर्ज हैं। इसी तरह अजय सिंह पटेल के खिलाफ कोरांव थाने में तीन, खीरी थाने में दो और जार्जटाउन थाने में एक मामला पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह के साथ कांस्टेबल सच्चिदानंद यादव, बजरंग बहादुर शामिल रहे।