
Prayagraj: ट्रैक्टर-ट्राली के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) यमुनापार के शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर, ट्राली और तमंचा बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद दोनों का चालान भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर एनटीपीसी नहर पुलिया के पास दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक ट्रैक्टर (ट्राली सहित) बरामद हुआ, जो 17 जून की रात को क्षेत्र के शिवराजपुर से चुराया गया था। उप निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद धरे गए शातिर चोर आदित्य साहू उर्फ प्रियांशु पुत्र शिव साहू (कृष्णानगर, कीडगंज) और तुषार उर्फ श्रेयांस साहू पुत्र शैलेष चंद्र साहू (डांडी बाजार, रींवा रोड, नैनी) का चालान भेज दिया गया है।
एसआई अजीत कुमार ने बताया आदित्य के खिलाफ दो और तुषार के खिलाफ एक मामला पहले से पंजीकृत है। दोनों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई दीपक कुमर सिंह, ऋतुराज सिंह, कांस्टेबल बलिराम सिंह, शशिकांत यादव शामिल रहे।