India Ground Report

Prayagraj : चोरी की मोटरसाइकिल संग धरा गया चोर

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
शंकरगढ़ पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी का सामान बेचने से मिले 1200 रुपये भी बरामद हुए हैं। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि धारा 457, 380 से संबंधित अभियुक्त अभय पटेल पुत्र अजय सिंह पटेल (निवासी वार्ड 12, राजाकोठी, शंकरगढ़) को सेननगर तिराहे की कपारी रोड से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इसके अलावा 1200 रुपये नगदी भी मिली है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ लालापुर पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को दबोचा है। उप निरीक्षक महिपाल यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम जगदीशपुर से राजबहादुर उर्फ राजू निषाद पुत्र प्रेमचंद्र उर्फ बब्बू निषाद (निवासी ग्राम जगदीशपुर, लालापुर) को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। अभियुक्त के खिलाफ धारा 60 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version