India Ground Report

Prayagraj : एशिया बुक ऑफं रिकार्ड प्राप्त कर चुका विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा श्रीराम लला को करेंगे अर्पित

श्रीराम लला को अर्पित करने जा रहे भक्तों का रास्ते में हुआ स्वागत

प्रयागराज : विश्व के सबसे बड़े नगाड़े के साथ भगवान श्री राम लला के भव्य दर्शन एवं म्यूजियम में स्थापना हेतु मोहित अग्रवाल, मनीष गुप्ता व शिव बारात आयोजन एवं जनकल्याण समिति रीवा के नेतृत्व में 101 वाहनों के ट्रेलर ट्रक के माध्यम से नगाड़े को लेकर जा रहे श्रीराम भक्तों का बार्डर चौकठा, नारीबारी पर जोरदार स्वागत किया गया।

यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि स्वागत कार्यक्रम गौरक्षा विभाग काशी प्रांत के मंत्री लालमणि तिवारी व संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों द्वारा किया गया। इसके बाद यात्रा का जारी, गौहनिया, प्रयागराज होते हुए यात्रा अयोध्या धाम को प्रस्थान कर गई। उन्होंने बताया कि नगाड़ा को शिवरात्रि पर एशिया बुक ऑफ रिकार्ड बनाने का प्रमाणपत्र भी मिल चुका है। जिसका लगभग बजन 1100 किलो, आयतन 120 इंच×120 इंच, गोलाई 384 इंच है।

दिलीप चतुर्वेदी ने बताया कि यह यात्रा 12 मार्च को बैजू धर्मशाला रीवा से चलकर जगह-जगह स्वागत आरती पूजन करते हुए रात्रि में अयोध्या धाम पहुंचेगीं। सभी भक्त 13 मार्च को प्रथम बेला में प्रभु श्रीराम लला के मनमोहक दर्शन कर नगाड़ा अर्पित करने के संकल्प को पूरा करेंगे।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के अशोक मिश्र, जितेन्द्र बहादुर सिंह, बीरेंद्र जायसवाल, दिवाकर त्रिपाठी, विवेक केसरवानी, धर्मराज पाल, अशोक सिंह, कृष्ण मोहन तिवारी, ऋषि मोदनवाल, राम सुमेर आदिवासी, अनिल मिश्र आदि के साथ भारीं संख्या में सैकड़ों रामभक्त व स्थानीय नागरिक व विचार परिवार उपस्थित रहे।

Exit mobile version