
कमिश्नर ने की मंडलीय समीक्षा, निर्धारित गहराई में पेयजल पाइप बिछाने का निर्देश
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आईजीआरएस और प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने मातहत अफसरों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और उनका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मंगलवार को हुई मंडलीय बैठक में शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता का फीडबैक असंतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और मुख्य अभियंता (लोनिवि), उपायुक्त (खाद्य) और मुख्य वनसंरक्षक को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने जल जीवन मिशन फेज-2 के कार्यों की समीक्षा की। हर घर जल योजना का कनेक्शन देने में तेजी लाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया। कहा, कि तय मानक की गहराई के अनुसार ही पाइप बिछाने का कार्य किया जाए। पशुपालन विभाग की समीक्षा में छुट्टा पशुओं को निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित किए जाने का निर्देश दिया है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को ठंड से बचाव की तैयारी भी अभी से शुरू करने की हिदायत दी।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रात्रि में इमरजेंसी ड्यूटी में लगाए गए चिकित्सकों को अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केंद्रों पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने इसकी रैंडम जांच भी कराने के लिए कहा। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने इस योजना से संबद्ध अस्पतालों के बारे में भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए कहा।
एक बार में गोदाम से राशन उठाएं कोटेदार
मंडलायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी कोटेदार एक बार में ही गोदाम से राशन का उठान अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि जो भी कोटेदार एक बार में राशन का उठान न करें, उनकी सूची उपलब्ध कराएं। पंचायत भवन में लेखपालों एवं पंचायत सचिवों के बैठने का दिन निर्धारित कर बोर्ड पर अंकित किया जाए। पंचायत भवन में शिकायत दर्ज करने के लिए एक रजिस्टर रखें और उन शिकायतों का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाए। मंडलायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को नवनिर्मित नलकूपों में विद्युत कनेक्शन दिए जाने का कार्य प्राथमिकता पर कराने का निर्देश दिया है।
कम वसूली पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी
इसी क्रम में कमिश्नर ने कर करेत्तर की समीक्षा करते हुए आबकारी, स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन, विद्युत और माइनिंग की सितंबर के सापेक्ष अक्टूबर में वसूली कम होने पर सभी संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की तथा वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। ओवरलोडिंग की शिकायतें अधिक आने पर परिवहन विभाग को शहर के हर एंट्री प्वाइंट पर ओवरलोडिंग चेक करने तथा वाहनों पर लगे हुए नंबर प्लेट पठनीय योग्य हों यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में डीएम संजय कुमार खत्री, डा. नितिन बंसल, सुजीत कुमार और डीएम श्रुति समेत सभी जनपदों के सीडीओ व अन्य विभागीय अफसर मौजूद रहे।