India Ground Report

Prayagraj : धरती पे रूप मां-बाप का उस विधाता की पहचान है…

नवोदित शिक्षा केंद्र लाइनपार के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सजाई महफिल
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
एनएसके इंटरमीडिएट कॉलेज लाइनपार का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सालाना जलसे की शुरुआत छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत से किया। इसके पश्चात बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत- ये तो सच है कि भगवान है, है मगर फिर भी अंजान है, धरती पे रूप मां-बाप का उस विधाता की पहचान है, देश रंगीला…, तिरंगे के सम्मान में सब गाओ जन-गण-मन और व कान्हा कहां छुपा है, जैसे गीत प्रस्तुत कर वार्षिकोत्सव में चार चांद लगा दिया। बच्चों ने राधा-कृष्ण के प्रसंग से जुड़ा मनमोहक नृ्त्य भी प्रस्तुत किया
विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की तारीफ की। कहा, वार्षिकोत्सव का आयोजन बच्चों के अंदर छिपी अन्य प्रतिभाओं को भी निखारने में मददगार साबित होता है। वार्षिकोत्व में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों की तारीफ करते हुए उन्होंने विद्यालय के स्टाफ की भी सराहना की।

इस मौके पर प्रताप बहादुर सिंह, अमर बहादुर सिंह, बृजभान सिंह, विजय शंकर मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्र, अशोक कुमार त्रिपाठी, लक्ष्मी नारायण वर्मा, श्याम नारायण दुबे, कमलाकर सिंह, राजेश सिंह, उत्तम सिंह, प्रदीप मिश्र, दीपक विश्वकर्मा, पुष्पराज सिंह, मनीशंकर दुबे बालेंद्र पांडेय, आभा मिश्रा, कामिनी सिंह, अनीता सिंह, अर्चना सिंह, अच्युत त्रिपाठी, शीला यादव, सोनाली पांडेय मौजूद रहीं।

Exit mobile version