
Prayagraj : 2015 तक के सीज वाहनों को थाने से ले जाएं

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : जनपद के विभिन्न थानों व ट्रैफिक पुलिसलाइन में साल 2015 तक के सीज वाहनों के स्वामी अतिशीघ्र अपने वाहनों का निस्तारण करवा लें, अऩ्यथा की स्थिति में वाहनों को नीलाम कर दिया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की नहीं होगी। एसपी ट्रैफिक एके दीक्षित ने बताया कि वाहन स्वामियों को दी गई अवधि के उपरांत दावा प्रस्तुत किए जाने पर कोई फायदा नहीं होगा।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि जनपद के थाना एवं यातायात पुलिस लाइन में लावारिस एवं मोटर वाहन अधिनियम के तहत जिन वाहनों को वर्ष 2015 के पहले निरूद्ध/सीज किया गया है, उनके स्वामियों से अपील है कि वह सीज वाहनों का निस्तारण करवा लें। समयावधि बीतने के उपरांत उक्त वाहनों को कबाड़ में नीलाम कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।