India Ground Report

Prayagraj : कुर्सी दौड़ में सुनैना, निस्बा और फर्राटा रेस में बिरजू प्रथम

Prayagraj: Sunaina, Nisba in chair race and Birju first in Farrata race

बीआरसी शंकरगढ़ में हुई दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
ब्लाक संसाधन केंद्र शंकरगढ़ परिसर में शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। तहसील स्तरीय इस प्रतियोगिता में विकास खंड शंकरगढ़ और विकास खंड जसरा के दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शारीरिक, मानसिक और दृष्टिबाधित बच्चों ने पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणी के कुल 57 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं के नाम की घोषणा की गई और सभी को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता के कुर्सी दौड़ (प्राथमिक वर्ग) में सुनैना (वीआई) प्रथम, निस्बा (एमआर) प्रथम, 100 मीटर दौड़ में बिरजू (वीआई) ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी क्रम में फहद सिद्दीकी (एमआर) भी फर्राटा रेस में प्रथम रहे। थ्री लेग रेस (एचआई) में मुस्कान प्रथम और रेशमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मतीन सिद्दीकी प्रथम, मनकशा द्वितीय, चित्रकला प्रिया सिंह प्रथम, ऋतुराज द्वितीय, सिद्धार्थ ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार अस्थिबाधित चित्रकला प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, संध्या द्वितीय, खुर्शीद तृतीय स्थान पर रहे। सूलेख प्रतियोगिता में ऋतुराज सिंह प्रथम व प्रियासिंह दूसरे स्थान पर रहीं।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक के व्यायाम शिक्षक सुनील द्विवेदी ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। मंच का संचालन नारायण सिंह ने किया। प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में अरविंद सिंह, सरदार सिंह, अभिषेक सिंह, अजय सिंह अनुदेशक, रामसूरत, अरविंद मिश्र, ममता सोनकर ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर नृपेंद्र सिंह, विजय सिंह, संगीता, शुभांक पांडेय, रवींद्र कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version