India Ground Report

Prayagraj : सड़क पर रोककर दूधिए के सिर में मारी गोली

प्रयागराज: (Prayagraj) बुधवार को सुबह दूध की सप्लाई कर घर लौट रहे अधेड़ को बीच राह रोककर गोली मार दी गई। सिर में गोली मारे जाने से अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों के जरिए हादसे की जानकारी पुलिस और घरवालों तक पहुंची। मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। इस मामले में परिवारीजनों ने पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिसल मामले की तहकीकात कर रही है।
हत्या का यह मामला समीपवर्ती जनपद कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र का है। करारी थाना क्षेत्र के कुतुबआलमपुर के रहने वाले बलराम सिंह यादव (50) पुत्र स्व. राजाराम दूध का व्यवसाय करते हैं। हमेशा की तरह बुधवार की सुबह वह दूध की सप्लाई देने निकले थे। बताया जाता है कि साइकिल से दूध बांटने के बाद वह घर की तरफ लौट रहे थे।
बताया जाता है कि रास्ते में गांव पहुंचने से पहले ही कुछ लोगों ने बलराम सिंह यादव का रास्ता रोका और सिर में गोली मार दी। गोली लगने से बलराम सिंह यादव वहीं गिर पड़े। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ स्थानीय लोगों व परिवारी जनों से पूछताछ की। दिनदहाड़े इस हत्याकांड के संबंध में परिजनों की तरफ से पुरानी रंजिश में हत्या किए जाने का इल्जाम लगाते हुए शिकायत की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version