India Ground Report

Prayagraj : शंकरगढ़ पुलिस ने वारंटी को दबोचा

Prayagraj: Shankargarh police seized the warranty

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
शंकरगढ़ पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गाढ़ा कटरा से की गई है। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा संख्या 428-21, धारा 138, एनआईए एक्ट से संबंधित वारंटी कमल सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह को न्यायालाय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए जाने पर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त कमल सिंह शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गाढ़ा कटरा का रहने वाला है। कमल सिंह को एसआई प्रदीप कुमार ने गिरफ्तार किया है।
दूसरी तरफ दारागंज पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दारागंज के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि विकास सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद (मीरापुर, दारागंज), कुशल सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह (अलोपीबाग, दारागंज), अवधेश यादव पुत्र लालमणि यादव (चिंतामणि जार्जटाउन, जार्जटाउन), राकेश कुमार पुत्र स्व. पहाड़ीलाल (पुरानी सोहबतियाबाग, जार्जटाउन), मुंशी सरोज पुत्र स्व. बद्रीप्रासद (निवासी माघ मेला गोदाम, अफसर कालोनी, जार्जटाउन), गोपाल कनौजिया पुत्र स्व. हीरालाल कनौजिया ( मटियारा रोड, दारागंज) और मुकुल कनौजिया पुत्र मदनलाल कनौजिया (मटियारा रोड, दारागंज) को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ धारा 151, 107, 116 के तहत कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version