
Prayagraj : पूरे दमखम के साथ नगर निकाय चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टीः इफ्तेखार हुसैन

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
प्रयागराज, (Prayagraj) आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सैय्य्द इफ्तेखार हुसैन और संचालन नगर महासचिव रवींद्र यादव ने किया। चौक स्थित नगर कार्यालय पर हुई बैठक में नगर निकाय चुनाव पर मंथन किया गया। समाजवादी पार्टी के पार्षदों और कार्यकर्ताओं संग चुनाव की रणनीति बनाई गई।
सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ने कहा समाजवादी पार्टी पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ेगी। नगर निकाय चुनाव में सपा के प्रति समर्पित लोगों को ही प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। महासचिव रवींद्र यादव ने कहा हमे परिसीमन का
इंतजार है। नगर निगम में फिलहाल अस्सी वार्ड हैं। शहर क्षेत्र के विस्तार होने के कारण और भी इलाक़े नगर निगम परिक्षेत्र में जुड़े हैं। ऐसे में वार्डों की संख्या में इजाफा होगा तो वहीं कुछ वार्डो के क्षेत्र बदल भी सकते हैं।
कहा कि हमारी रणनीति प्रत्येक वार्ड में प्रत्याशी उतारने की है। रवि ने कहा भीतरघातियों पर इस बार कड़ी नजर रखी जाएगी। सपा के प्रति निष्ठावान और समर्पित लोगों को ही इस बार टिकट मिलेगा। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपने सुझाव दिए। बैठक में मशहद अली खाँ, भोला पाल, पंकज साहू, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, नितिन यादव, सैय्यद आसिफ हुसैन, रीता मौर्या, सविता कैथवास, मोहम्मद मुजीब, संदीप सिंह सत्या, अभिषेक यादव, नन्हे मंसूरी, अंकित कुमार पटेल, शुभम यादव, फय्याज़ अली, सुधीर निषाद, जिज्ञांशु यादव, जयभारत यादव, अरविंद यादव, अमर सिंह, विशाल सिंह मौजूद रहे। यह जानकारी महानगर सचिव-मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने दी।