
Prayagraj : 15 साल से बदहाल हैं मोदीनगर की सड़कें, नाली भी नहीं

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास का दावा करने वाले जिम्मेदारों को वार्ड संख्या सात मोदीनगर का दिनोंदिन विस्तार होता जा रहा है, लेकिन विस्तारित मोहल्लों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जलनिकासी और सड़क की सुविधा न होने से स्थानीय लोगों बरसात के सीजन में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों को सड़क, नाली और पेयजल की सुविधा नहीं मिलने से खासी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों बच्चे कीचड़ से गुजरकर स्कूल जा रहे हैं। राहगीर भी आए दिन गिरते रहते हैं। सड़क का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। इससे लोगों की जिंदगी नारकीय होती जा रही है।

आने जाने वाले राहगीर गिरते रहते हैं।
वार्ड नंबर सात मोदीनगर के सभासद प्रकाश चंद गुप्ता के द्वारा कई बार इन सड़कों व नाली के निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया गया, साथ ही लिखित व मौखिक रूप से शिकायत भी की गई है, परंतु यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।