आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) विद्युत विभाग और इसके जिम्मेदार कभी नहीं सुधरने वाले। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित कोरांव कस्बा के निवासी अजय प्रकाश केशरी के द्वारा विद्युत संबंधी की गई शिकायत के प्रकरण को विभाग ने कुछ ऐसे निस्तारित किया कि शिकायत का मूल मुद्दा ही गायब हो गया।
अजयप्रकाश केशरी ने 12 दिसंबर 2022 को उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी कि टाउन एरिया कोरांव के चमनगंज मोहल्ला के वार्ड संख्या चार, गांधी चौराहा से दयाशंकर बिहारी के मकान का तक दौड़ाई गई केबिल कई स्थानों से कटी-फटी है और जमीन के काफी नीचे झूल रही है। इस शिकायत पर विभाग ने गंभीरता तो बहुत दिखाई, लेकिन कार्य के नाम पर उक्त स्थान पर बिजली के चार खंभे को गाड़कर शिकायत का निस्तारण कर दिया।
पोर्टल पर उक्त शिकायत का स्टेटस चेक करने पर पता चला कि शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है, जबकि मौके पर स्थिति जाकर देखी गई तो मालूम हुआ का बिजली का जोर तार 12 दिसंबर के पहले की स्थिति में था, वह आज भी वैसे ही जमीन के काफी नजदीक लटक रहा है, इससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दबाव में विभाग के जिम्मेदारों ने पोर्टल पर की गई शिकायत के जवाब में निस्तारित भी लिख दिया।
जिस स्थान पर विद्युत की केबिल काफी नीचे लटक रही है, उधर से हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता है। अभी भी वहां पर बिजली की केबिल बांस-बल्ली के सहारे लटक रही है। इससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। अजय प्रकाश केशरी समेत स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए शिकायत का पूर्ण समाधान करवाने की मांग की है।