India Ground Report

Prayagraj : जुए के फड़ पर छापा, सात लाख 75 हजार नगदी बरामद

प्रयागराज : (Prayagraj) अतरसुइया थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने आपरेशन क्लीन के तहत सोमवार को संचालित हो रहे जुए के फड़ पर छापा मारकर संचालक समेत 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने फड़ से 7 लाख एवं 75 हजार नगदी तथा 23 गड्डी ताश के पत्ते और 12 मोबाइल बरामद किया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों में अतरसुइया थाना क्षेत्र के हर्षवर्धन नगर मीरापुर निवासी दिलीप कुमार यादव उर्फ खड़क सिंह पुत्र स्वर्गीय मदनलाल यादव के घर की छत पर बनी झोपड़ी में किराया लेकर जुए का फड़ चलवा रहा था। करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर निवासी रामबाबू निषाद उर्फ पप्पू निषाद पुत्र स्वर्गीय राजकुमार निषाद जुआ खेलने के लिए ग्राहक तैयार करके ले जाता था। इसी तरह अतरसुइया थाना क्षेत्र के रानीमण्डी दायराशाह गुलाम अली निवासी मुख्तार हैदर पुत्र इकबाल हैदर, मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के ठाकुरदीन का हाता निवासी नवीन कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार, मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के कटघर निवासी आलोक श्रीवास्तव पुत्र चन्द्रभान, करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर निवासी आकाश निषाद पुत्र स्वर्गीय राजकुमार निषाद, खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के करबला निवासी राजेन्द्र कुमार ​पुत्र स्वर्गीय बेनी प्रसाद, धूमनगंज थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर मीरापट्टी निवासी विकास केसरवानी पुत्र स्वर्गीय नन्दलााल केसरवानी हैं।

एडीसीपी ने बताया कि शहर में जुए एवं आनलाइन सट्टे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए आपरेशन क्लीन शुरू किया गया है। यह एक सामाजिक अपराध है। इसकी लत से कई परिवार बर्बाद हो रहें हैं। इसे रोकने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा। अभी हाल ही में धूमनगंज थाना क्षेत्र से आनलाइन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया था। उसकी अभी जांच जारी है। सट्टा संचालित करने गिरोह को पूरी तरह नष्ट करने की तैयारी पुलिस ने किया है। यह अभियान जारी रहेगा। सोमवार को अतरसुइया थाना क्षेत्र में अचानक दबिस देकर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version