
Prayagraj/Pratapgarh: पौ फटते ही लगी योग की क्लास, हर तरफ योग करते दिखे लोग

आलोक गुप्ता
प्रयागराज/प्रतापगढ़: (Prayagraj/Pratapgarh) आठवें योग दिवस के मौके पर लोगों में योग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। सरकारी दफ्तरों से लेकर विभिन्न संगठनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ बाग-बगीचे और खेल के मैदान में भी लोग करते नजर आए। योग करने के दौरान लोगों में तालमेल भले ही कम दिखा हो, पर उत्साह की कोई कमी नहीं दिखी।
क्रियायोग संस्थान, झूंसी में भी सैकड़ों साधकों ने योग किया। इस आयोजन में देश के साथ-साथ कनाडा, अमेरिका, ब्राजील, सिंगापुर, गुयाना आदि देशों से आए साधकों, विद्यार्थियों व जिज्ञासुओं ने योग किया। स्वामी योगी सत्यम ने योग की विभिन्न क्रियाओं पर प्रकाश डाला।
इसी क्रम में गंगापार के शिवगढ़ में स्थित बाग में लोगों ने योग किया। पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रमुख आलोक पांडेय की अगुवाई में लोगों ने प्राकृतिक वातावरण के बीच योग किया और लोगों से योग करने की अपील भी की। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री विजय पटेल, धीरेंद्र केसरवानी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों में भी योग का आयोजन किया गया। गंगापार के नवाबगंज, सोरांव, मऊआइमा, होलागढ़, फूलपुर, थरवई, बहरिया, हंडिया, सराय इनायत, झूंसी और यमुनापार के शंकरगढ़, लालापुर, कौंधियारा, घूरपुर, मेजा, मांडा, कोरांव, खीरी में पुलिस कर्मियों नेयोग का प्रदर्शन किया।

प्रतापगढ़ जनपद में भी योग दिवस के मौके पर पूरे उत्साह के साथ लोगों ने योग किया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों ने योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रयोग कर लोगों को योग करने की सीख दी। जनपद के सभी थानोंमें भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक ओमप्रकाश त्रिपाठी ने भी राजर्षि टंडन इंटर कालेज रामनगर अठगवां में योग किया। इस दौरान कालेज के समस्त स्टाफ व बच्चों के साथ योग के दौरान ओमप्रकाश त्रिपाठी ने सभी से नियमित रूप से योग करने की अपील की। कहा कि तन और मन की आरोग्यता सुनिश्चित करने, आध्यात्मिक चेतना जागृत करने केलिए योग को जीवन का हिस्सा बनाएं।