
Prayagraj : 33 हजार लाइन की केबल खराब होने से पेयजल को तरसे लोग

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) 33 हजार वोल्ट की लाइन वाली केबल में आई खराबी की वजह से हजारों लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रामपुर उपकेंद्र की 33 हजार लाइन की केबल खराब हो गई है। दो दिन पहले खराब हुई लाइन कीवजह से क्षेत्र के हजारों परिवारों को बिजली नहीं मिल पा रही है।
बिजली नहीं मिलने से लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जबकि बीते दो दिन से कर्मचारियों की फौज खराब हुई 33 हजार लाइन की केबल को दुरुस्त करने में जुटी हुई है, लेकिन आज तीसरा दिन होने को है, समाचार लिखे जाने तक बिजली बहाल नहीं हो पाई थी। बिजली नहीं मिलने से बरसात के इस सीजन में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उक्त क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति को बहाल किया जा सकता है, लेकिन संबंधित अधिकारी उस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे लोगों को पेयजल समेत रात के वक्त अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है।