आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन-2023 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव को निर्विघ्न संपन्न करवाने के लिए आयोग की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन को प्रभावी कर दिया गया है। एडीएम (प्रशासन)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने बताया कि मतदान 30 जनवरी को सुबह आठ बजे से दूसरे पहर चार बजे तक होगा।
एडीएम (प्रशासन) ने बताया कि मतदान दिवस पर समस्त मतदान केंद्रों को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित किया जाता है। उल्लंघन करने पर रूपये 200 तक जुर्माना चार्ज किया जाएगा। उन्होंने जनसामान्य से अपील किया है कि सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए), 2023 की धारा-4 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध है। जैसे- सभागार, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, प्रतीक्षालय, मनोरंजन केंद्र, रेस्टोरेंट, शासकीय कार्यालय, न्यायालय परिसर, शिक्षण संस्थान, पुस्तकालय, लोक परिवहन अन्य कार्यस्थल एवं अन्य कार्यालय धूम्रपान निषेध क्षेत्र में आते हैं।
एडीएम (प्रशासन) ने बताया कि इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा, पेन, पेंसिल, सादा कागज एवं पानी की बोतल पूर्णतः प्रतिबंधित है। मतदान दिवस पर समस्त मतदान केंद्रों पर उपरोक्त सामग्री ले जाना नियम विरूद्ध हैं। उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Prayagraj : एमएलसी चुनावः 30 जनवरी को सुबह आठ बजे से चार बजे तक होगा मतदान
