India Ground Report

PRAYAGRAJ : माघ मेलाः परेड ग्राउंड में सूचना विभाग ने लगाई प्रदर्शनी, कमिश्नर ने किया उद्घाटन

माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी बढ़ाएगी प्रदर्शनीः मंडलायुक्त

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मंगलवार को माघ मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड में त्रिवेणी मार्ग पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने ‘‘तुलसी कथा रघुनाथ की’’ एवं स्थानीय ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विषयक प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की और कहा कि इस प्रदर्शनी के जरिए माघ मेला आने वाले लोगों की जानकारी में इजाफा होगा।
कमिश्नर ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग में संगम की रेती पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से ‘‘तुलसी कथा रघुनाथ की’’ और ‘‘ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक’’ विषयक प्रदर्शनी में संगम नगरी प्रयागराज के धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों, प्राचीन व पौराणिक मंदिरों को एक स्थान पर संकलित किया गया है, जिससे मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुगणों एवं शहर के लोग प्रयागराज के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिंक स्थलों के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि इसी पंडाल में ‘‘तुलसी कथा रघुनाथ की’’ प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़ी घटनाओं को क्रमबद्ध ढंग से चित्रित किया गया है। भगवान राम के जन्म, वन गमन से लेकर उनके अयोध्या लौटने तक की सभी महत्वपूर्ण घटनाओं को बहुत ही सुंदर चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है। प्रदर्शनी में आने पर श्रद्धालुओं के मन में श्रद्धा का भाव जागृत होगा। यह प्रदर्शनी प्रयागराज के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व के स्थलों, गोस्वामी तुलसी दास द्वारा रचित रामकथा के प्रसंगों के बारे में जानकारी के लिए उपयोगी रहेगी।
प्रदर्शनी में बडे़ हनुमानजी, अक्षयवट, संगम, उल्टा किला, खुशरोबाग, श्रृंगवेरपुर धाम, मनकामेश्वर मंदिर, नौलखा मंदिर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आनंद भवन, जैन मंदिर, तारामंडल, भारद्वाज मुनि, ललिता देवी, नागवासुकी मंदिर सहित अन्य धार्मिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों की जानकारी देने के लिए चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मेला रेनू सिंह, जिला सूचना अधिकारी इंद्रमणि पांडेय, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी गगन यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी राजेश कुमार राय मौजूद रहे।

Exit mobile version