India Ground Report

PRAYAGRAJ : माघ मेला 2023: मेला क्षेत्र में कप्तान ने सपत्नीक किया भूमिपूजन

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : माघ मेला 2023 के लिए आज मेला क्षेत्र में पुलिस विभाग की तरफ से भूमिपूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच तीर्थ पुरोहितों ने भूमिपूजन प्रक्रिया संपन्न करवाई। भूमिपूजन के साथ ही अब से मेला क्षेत्र में विभाग विभाग द्वारा आगामी माघ मेले के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। कई सेक्टरों में बसने वाले मेला क्षेत्र में थाना, चौकी व फायर स्टेशन की स्थापना की जाएगी।
एडीजी प्रेमप्रकाश, आईजी डा. राकेश सिंह, एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय, एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित की मौजूदगी में भूमिपूजन प्रक्रिया संपन्न करवाई गई। एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने सपत्नीक यजमान के रूप में भूमि पूजन संग गंगा मैया की आराधना की और आगामी मेला को सकुशल संपन्न कराने की कामना की। भूमिपूजन का यह कार्यक्रम तकरीबन घंटेभर चला।
इस वर्ष दो चक्र में आई बाढ़ ने मेले की तैयारियों पर ग्रहण सा लगा दिया है। पूर्ववर्ती सालों में गंगा की जो तलहटी अब तक सूख जाती थी, वह अभी भी जलमग्न है। इस वजह से इस बार मेले की तैयारियां काफी पीछे चल रही हैं। हालांकि मेला प्रशासन तैयारियों को लेकर सक्रिय है, लेकिन पानी के घटने की रफ्तार काफी धीमी है। बहुत उम्मीद है कि इस बार अधिकतर मेला झूंसी की तरफ ही बसाया जाएगा। अभी तक पानी के जमे होने के कारण भूमि के समतलीकरण का कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है।
मेले को पूरी तरह से आकार देने में कई पांटून पुलों का निर्माण किया जाएगा, जबकि तकरीबन 200 किलोमीटर कीलंबाई में चकर्ड प्लेट बिछाकर सड़कें बनाई जाएंगी। हालांकि जिला प्रशासन ने बीते दिनों माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की थी, जिसमें टेंडर प्रक्रिया को अवलिंब पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version