India Ground Report

Prayagraj/Lucknow : प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू, यूपी में सात नगरों में कमिश्नर प्रणाली

Prayagraj/Lucknow: Police commissionerate system implemented in Prayagraj, Agra and Ghaziabad, commissionerate system in seven cities in UP

आलोक गुप्ता
प्रयागराज/लखनऊ: (Prayagraj/Lucknow)
योगी कैबिनेट ने शुक्रवार को प्रदेश के प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू किए जाने की हरी झंडी दे दी। उक्त तीनों शहरों को पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के अधीन लाए जाने की प्रक्रिया को पहले ही पूरा कर लिया गया था। आज, कैबिनेट की मीटिंग में सीएम ने उस प्रस्ताव को पारित कर दिया। प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली वाले कुल शहरों की संख्या सात हो गई है।
इसके पहले प्रदेश सरकार ने लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्धनगर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू किए जाने की स्वीकृति प्रदान की थी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर हुई कैबिनेट की मीटिंग में प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद में भी कमिश्नर प्रमाली को आधिकारिक रूप से मंजूरी प्रदान की गई। कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की तीन शहरों में कमिश्नर प्रणाली लागू करने के बाद से इन शहरों की पुलिसिंग की व्यवस्था में काफी बदलाव आ जाएगा। कर्फ्यू लगाने, लाठीचार्ज करने और धारा 144 लगाने के फैसले पुलिस ले सकेगी। अभी तक उक्त कार्रवाई के लिए पुलिस को जिला प्रशासन की अनुमति लेनी होती थी।
बताते चलें कि 13 जनवरी 2020 को सबसे पहले सूबे में लकनऊ और नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को लागू किया गया था। इसके बाद दूसरे चरण में 26 मार्च 2021 को कानपुर और वाराणसी जनपद में यह प्रणाली अस्तित्व में आई।
साल 2011 की जनगणना के अनुसार ताजनगरी आगरा की आबादी 44 लाख, 18 हज़ार, 797 है। यह शहर पर्यटन के लिहाज से काफी आगे है। जबकि गाजियाबाद में औद्योगिक गढ़ है। यह प्रदेश का बड़ा औद्योगिक हब है। साल की 2011 जनगणना के अनुआर गाजियाबाद की आबादी 46 लाख, 61 हजार, 452 है। वहीं प्रयागराज धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। 2025 में महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों पर अभी से ही काम चल रहा है। साल 2011 की जनगणना के अनुसार प्रयागराज की आबादी 59 लाख, 54 हजार के आसपास है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने की जानकारी ट्वीट करके दी है। योगी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उत्कृष्ट कानून व्यवस्था, स्मार्ट पुलिसिंग और पुलिस सुधार प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर प्रयागराज, गाजियाबाद और आगरा जनपद के सभी थाना क्षेत्र को पुलिस कमिश्नरी का हिस्सा बनाए जाने पर बधाई दी है।

Exit mobile version