
Prayagraj: खाली करवाई गई रेल पटरी के किनारे की जमीन

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : (Prayagraj) रामबाग में रेलवे पटरी के किनारे रह रहे लोगों को रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने हटा दिया है। मंगलवार को रेलवे ने जेसीबी के जरिए यहां करवाए गए अवैध निर्माण को ढहवा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों से सामान हटाए।

बताते चलें कि रेलवे के दोहरीकरण कार्य की वजह से रेलवे की पटरी के किनारे बसे लोगों को कई दिन पहले ही रेलवे ने अतिक्रमण खुद से हटाने का नोटिस दिया था। किसी प्रकार की राहत न मिलती देख पटरी के किनारे बसे लोगों ने अपना सामान हटाने का कार्य शुरू कर दिया था। दूसरी तरफ, मंगलवार को रेलवे ने जेसीबी से पटरी किनारे करवाए गए निमार्ण कार्यों को गिरवा दिया। रेलवे के किनारे लगभग 70 परिवारों ने अतिक्रमण कर किया था।