
Prayagraj : जांच में लापरवाही कर रहे खीरी प्रभारी सस्पेंड, अनिल बने थानाध्यक्ष

आलोक गुप्ता
प्रयागराज, महिला संबंधी शिकायतों को लेकर लापरवाही बरतने वाले खीरी थाने केप्रभारी बैकुंठनाथ पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन का आदेश जारी करने केसाथ-साथ बैकुंठनाथ पांडेय के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दियागया है। उक्त कार्यवाही के संबंध में में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित से रिपोर्ट तलब की गई थी। इसके बाद एसपी क्राइम से इसकी जांच करवाई गई। एसपी क्राइम की जांच में थाना प्रभारी खीरी के ऊपर लगे आरोप सही पाए गए। इस पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही की गई है।
एसएसपी अजय कुमार की तरफ से की गई कार्यवाही को लेकर विभाग में हड़कंप की स्थित है। बताया जाता है कि खीरी थाना प्रभारी बैकुंठनाथ पांडेय के खिलाफ महिला, नाबालिग बच्चियों से संबंधित अपराध की जांच में घोर लापरवाही बरती जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर उक्त प्रकरण की जांच करवाई गई और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की गई। जनपद का खीरी थाना मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है। दक्षिण में मध्य प्रदेश का रींवा जनपद लगता है, जबकि पूरब में मिर्जापुर जनपद स्थित है। खीरी थाने की