India Ground Report

PRAYAGRAJ : पूजा पंडालों में रखें फायर सेफ्टी का इंतजामःजिलाधिकारी

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण

रामदल व जुलूस निकलने वाले मार्गों पर साफ-सफाई, विद्युत तारों, सड़कों की मरम्मत का दिया निर्देश

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने आज शहरी क्षेत्र में स्थापित होने वाले प्रमुखपूजा पंडालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं काजायजा लिया। जिलाधिकारी ने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को सभी पंडालों में फायर सेफ्टी उपकरणों को रखने और कमेटी के लोगों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिए जाने का निर्देश दिया।
अधिकारी द्वय ने रामलीला कमेटी कटरा, पथरचट्टी-रामबाग एवं पजावा-अतरसुइया समेत तमाम पंडालो सहित विभिन्न मार्गों का किया स्थलीय निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने लोनिवि व नगर निगम के अधिकारियों को जुलूस वाले मार्गों का निरीक्षण कर, जहां कहीं पर भी गड्ढ़े इत्यादि हो, उसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने कहा, दल निकलने वाले मार्गों पर जहां कहीं पर भी पेड़ हो, उसकी छटाई कराई जाए। फायर ब्रिगेड के अधिकारी सभी पंडालों में जाकर फायर सेफ्टी उपकरण तथा बालू आदि रखने की जानकारी लें और कमेटी के लोगों को फायर सेफ्टी उपकरण चलाने का प्रशिक्षण भी दें। जिलाधिकारी ने रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों से अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बात की। एसएसपी ने मेले को सकुशल रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिया है। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय मौजूद रहे।

Exit mobile version