India Ground Report

Prayagraj : काशी-तमिल संगममः प्रयागराज पहुंचे तमिल पर्यटक, सांसद केशरी देवी पटेल ने की पर्यटकों की आगवानी

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
17 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाली काशी-तमिल संगमम यात्रा सोमवार को प्रयागराज पहुंच गई है। संगमनगरी पहुंचने पर सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक गुरुप्रसाद मौर्य, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने दक्षिण भारत से आए 216 पर्यटकों का जोरदार स्वागत किया। पर्यटकों पर पुष्पवर्षाकी गई। रोली-चंदन का टीका लगाया गया।
बताते चलें कि माहभर चलने वाली काशी-तमिल संगमम यात्रा में तमिलनाडु के 2592 प्रतिनिधि उत्तर भारत की यात्रा कर रहे हैं। इसके लिए दर्जनभर ट्रेनें लगी गई हैं। यह प्रतिनिधि रामेश्वरम, तिरुचिरापल्ली, कोयंबटूर, चेन्नई से बिलांग करते हैं।
काशी भ्रमण के उपरांत कुल 216 पर्यटकों को लेकर पांच बसें सोमवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे संगमनगरी पहुंची, जहां पर्यटकों का पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया गया। सांसद केशरी देवी पटेल ने सभी यात्रियों की आगवानी की। यहां पहुंचने के बाद सभी पर्यटकों ने पवित्र संगम तट का भ्रमण किया और आचमन किया। इसके पश्चात बड़े हनुमानजी (बंधवा हनुमान), अक्षयवट, शंकर विमान मंडपम मंदिर और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क भी ले जाया गया।

प्रयागराज भ्रमण के दौरान दक्षिण भारत से आए पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए। पर्यटकों ने नौका विहार भी किया। इस दौरान यहां रहने वाले तमिलभाषी लोगों को भी शामिल किया गया। जिलाधिकारी संजय खत्री ने कहा कि काशी-तमिल संगमगम के तहत आज यहां पर्यटकों का जत्था पहुंचा। कहा कि यह उत्तर और दक्षिण भारतीय संस्कृतियों का मिलन है।
काशी-तमिल संगमम के तहत आने वाले पर्यटकों के लिए संगम तट पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे। इसके अलावा स्वागत केलिए ढोल नगाड़े का भी इंतजाम किया गया था। सैंड आर्ट के जरिए बालू की रेतीपर बेहतरीन कलीकृति भी बनाई गई थी।

Exit mobile version