
Prayagraj : 4.55 लाख के जेवरात, मोबाइल संग धरे गए चोर

जीआरपी प्रयागराज ने नशीले पदार्थ के साथ दोनों को दबोचा, यात्रा के दौरान दोस्ती गांठकर यात्रियों को बनाते थे शिकार
आलोक गुप्ता
प्रयागराज : ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों से दोस्ती कर उन्हे नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी-लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों कोजीआरपी प्रयागराज ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4.55 लाख रुपये के जेवरात, सात स्मार्ट फोन और 310 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। जीआरपी प्रयागराज की गिरफ्त में आए दोनों शातिरों के खिलाफ पहले से ही कई मामले पंजीकृत हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
सफर के दौरान यात्रियों के साथहो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सीओ अंजना वर्मा की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो अभियुक्तों शानू उर्फ शान मोहम्मद और जगदीश भारतीया उर्फ साहिल (निवासीगण गंगापार, सोरांव) को दबोचा गया है। इनके कब्जे से 310 ग्राम नशीला पाउडर, सात एंड्रॉयड फोन, 8600 रुपये नगद और दो मंगलसूत्र, पांच अंगूठी, एक मांगटीका, नाक की दो कील, पांच जोड़ी पायल व बिछुवा बरामद हुआ है। इनकी कुल कीमत 4.55 लाख रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में शानू और जगदीश भारतीया ने बताया कि दोनों सोरांव के रहने वाले हैं। यह दोनों रेलवे स्टेशन परिसर व आने जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के साथ बैठकर उनसे दोस्ती बनाते हैं और फिर उनके खाने-पीने के सामान में नशीला पदार्थ मिला देते थे और यात्रियों के बेहोश हो जाने पर उनका सामान लेकर फुर्र हो जाते थे।