
रामभरोसे चल रहे अस्पताल, दवाओं की भी जानकारी नहीं दे पा रहे फार्मासिस्ट

जिलाधिकारी ने किया सीएचसी चाका और जसरा का औचक निरीक्षण, फार्मासिस्ट चाका कमलेश कुमार एवं जसरा की दीपिका का वेतन रोकने का निर्देश
आलोक गुप्ता
प्रयागराज, कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का सामना हर किसी को करना पड़ा था। इससे सबक लेेते हुए प्रदेश सरकार ने इस सेक्टर को मजबूती प्रदान करने की कोशिश शुरू की, लेकिन अस्पतालों में बैठे जिम्मेदार लोग ही हेल्थ सिस्टम को बीमार करने पर तुले हुए हैं। हाल के दिनों में प्रशासनिक अमले ने भी अस्पतालों की लगातार जांच की, जिसमें कई स्थानों पर डाक्टरों की गैरहाजिरी सामने आई तो कई स्थानों पर फार्मासिस्ट दवाओं का नाम नहीं बता पाए। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को सीएचसी चाका और जसरा का औचक निरीक्षण किया, जहां पर डीएम ने डाक्टर सहित सभी स्टाफ की उपस्थिति, रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या, बीमारियों के प्रकार इत्यादि की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रजिस्टर का निरीक्षण किया। कहा कि ओपीडी औसत से भी कम है, इसे सुधारा जाए। दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेने पहुंचे जिलाधिकारी को न तो स्टाक रजिस्टर दुरुस्त मिला और न ही फार्मासिस्ट सही जवाब दे पाए। दवाओं के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाने के कारण फार्मासिस्ट कमलेश कुमार का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी संजय कुमार ने प्रभारी चिकित्साधिकारी से कहा कि उनके क्षेत्र सभी सबस्टेशन की सूची, एएनएम को रोजाना कहां जाना है, की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। डीएम ने एंटी रैबीज की भी जानकारी ली, साथ ही यह भी कहा कि प्रत्येक डाक्टर रोजाना कितने मरीज को देख रहा है, यह भी बताया जाए। डीएम ने एक्स-रे मशीन, पैथालाजी की जांच की।

इसके बाद जिलाधिकारी सीएचसी जसरा पहुंचा,वहां भी अस्पताल गंदगी के ढेर में नजर आया। इस पर डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. तरुण पाठक को कड़ी फटकार लगाई। दवाओं का स्टाॅक रजिस्टर ठीक न मिलने पर फार्माशिष्ट दीपिका का वेतन रोकने के निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने एक्सरे रूम, फोटोथिरेपिक कक्ष, पुरूष वार्ड एवं महिला वार्डों का भी निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत करते हुए सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने पैथालाजी में लिए गए नमूनों कीभी जानकारी ली। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर वर्कशाप कराया जाए, जिसमें आशाओं और एएनएम को प्रशिक्षित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन, खंड विकास अधिकारी अमित मिश्र सहित संबधित अफसर मौजूद रहे।