India Ground Report

PRAYAGRAJ : शटर का ताला तोड़ दुकान से हजारों का सामान चोरी

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर (बेनीपुर) में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मामले की तहरीर मुकामी पुलिस को दी गई है।
जानकारी के मुताबिक शिवराजपुर, बैसा निवासी राजेश कुमार यादव पुत्र राजमणि यादव शिवराजपुर (बेनीपुर) में चाय नाश्ता की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान ग्रामीण बैंक के समीप जगन धर्मकांटा के समीप स्थित है। आरोपित है कि बीती रात चोरों ने उनकी दुकानमें लगे शटर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
भुक्तभोगी के मुताबिक चोरों ने उनकी दुकान से दो गैस सिलेंडर, कड़ाही, भगोना समेत अन्य सामान व एक हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी को चोरी की जानकारी आज उस समय हुई, जब वह दुकान खोलने पहुंचा।

Exit mobile version